पटियाला आएं हैं तो जरूर घूमें ये 6 जगहें, खूबसूरत होने के साथ रखती हैं ऐतिहासिक महत्व

By: Ankur Tue, 25 Jan 2022 1:21:41

पटियाला आएं हैं तो जरूर घूमें ये 6 जगहें, खूबसूरत होने के साथ रखती हैं ऐतिहासिक महत्व

पंजाब को अपने खानपान, संस्कृति के साथ पर्यटन स्थलों के लिए भी जाना जाता हैं। फिलहाल पंजाब में चुनावी माहौल हैं और हर तरफ इसका रंग देखने को मिल रहा हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी काम से पंजाब की ओर रूख कर रहे हैं तो पटियाला जरूर जाएं जहां सिर्फ एक दिन में घूमने का मजा लिया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको पटियाला की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो खूबसूरत होने के साथ ही ऐतिहासिक महत्व रखती हैं। आप इन जगहों पर एक ही दिन में घूमने का मजा ले सकते हैं।

patiala,patiala tourist places,punjab tourism,holidays in patiala,patiala holidays

गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब पटियाला

पटियाला आएं तो कोशिश करें कि शुरुआत गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब पटियाला से हो। जैसा कि नाम से ही पता चलता है, इस गुरुद्वारे में आते ही दुखों का हल मिल जाता है। माना जाता है कि यहां के तालाब में डुबकी लगाने भर से किसी भी तरह की बीमारी से छुटकारा मिल जाता है। बसंत पंचमी और गुरुनानक जयंती जैसे मौकों पर तो यहां खूब भीड़ लगती है। अपनी यात्रा जरूर यहां से शुरू करें।

patiala,patiala tourist places,punjab tourism,holidays in patiala,patiala holidays

किला मुबारक कॉम्प्लेक्स

पटियाला का किला मुबारक कॉम्प्लेक्स 1100-1200 AD में बना एक सुंदर किला है। इसमें मुगल और राजपूत स्टाइल आर्किटेक्चर का इस्तेमाल हुआ है। इस किले में कई सारे सेक्शन हैं जैसे रन बास, दरबार हॉल, किला अंदरून और किला बहादुर गढ़। इन सभी को देखकर शायद आप खुद भी राजसी महसूस करने लगें। ये किला आपका दिल जरूर जीत लेगा।

patiala,patiala tourist places,punjab tourism,holidays in patiala,patiala holidays

शीश महल

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इस महल में ढेरों शीशे हैं। इसको पुराने मोती बाग पैलेस के हिस्से के तौर पर 19वीं शताब्दी में बनाया गया था। महाराजा नरेंद्र सिंह के कार्यकाल में यहां कई सारे भित्ति चित्र भी बनाए गए हैं, जो काफी आकर्षक हैं। इस पैलेस में आना इसलिए भी अच्छा लगता है क्योंकि इसके सामने एक सुंदर झील है। इस झील पर लक्ष्मण झूला नाम का पुल भी है। ये नजारा आप शायद ही कभी भूल पाएं। खासियत सिर्फ इतने पर खत्म नहीं होती है बल्कि इसके साथ में एक दुनियाभर के मेडल से सजा म्यूजियम भी है, जो आपको इतिहास के गलियारे में जरूर ले जाएगा।

patiala,patiala tourist places,punjab tourism,holidays in patiala,patiala holidays

बहादुर गढ़ फोर्ट

असल में नवाब सैफ खान की ओर से बनवाए गए इस फोर्ट को 1837 में महाराजा करम सिंह ने दोबारा रेनोवेट करवाया था। 21 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैले इस फोर्ट को नवे सिख गुरु तेग बहादुर के नाम पर रखा गया था। इसको गोलाई के आकार में बनाया गया था। इसका आकार काफी आकर्षक है। फोर्ट के क्षेत्र में ही आपको एक गुरुद्वारे के दर्शन करने को भी मिलेंगे। इतना ही नहीं यहां पर एक मस्जिद भी है। इस पूरे क्षेत्र के एक हिस्से को पंजाब पुलिस कमांडो ट्रेनिंग स्कूल के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

patiala,patiala tourist places,punjab tourism,holidays in patiala,patiala holidays

बारादरी गार्डन

बारादरी गार्डन महाराजा रजिन्दर सिंह के कार्यकाल में बनवाया गया था। उनका यहां पर स्टेचू भी है। इस गार्डन में कई तरह के फूल लगे हैं, जो कि यहां की सुंदरता कई गुना बढ़ाते हैं।ये जगह शाही निवास और क्रिकेट स्टेडियम के साथ में बनी है। इतना ही नहीं बारादरी गार्डन के पास ही रजिन्दर कोठी भी बनी है, जो पहले एक छोटा महल था लेकिन अब हेरिटेज होटल के तौर पर काम करता है।

patiala,patiala tourist places,punjab tourism,holidays in patiala,patiala holidays

मोती बाग पैलेस

ये एक ऐसी जगह है, जहां बहुत टूरिस्ट आते हैं। ये असल में पटियाला के महाराजा की ओर से 1840 में बनवाया गया। इसका बाद में महाराजा भूपिंदर सिंह के राज्यकाल में 1920 में विस्तार किया गया। इस एक पैलेस में 15 डाइनिंग हॉल हैं। बाद में इस पैलेस के एक हिस्से को म्यूजियम बना दिया गया और बाकी हिस्से को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स को दे दिया गया। ये जगह आर्किटेक्चर का अनोखा अजूबा है।

ये भी पढ़े :

# स्ट्रीट शॉपिंग के लिए जाने जाते है ये 6 बाजार, बनाए खरीददारी का प्लान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com